Halloween party ideas 2015

सामान्य ज्ञान भारतीय रेलवे बोर्ड - Samanya Gyan (सामान्य ज्ञान), Hindi Current Affairs  Indian Railway Exam GK. भारतीय रेलवे very important General Knowledge for Indian railway
-------------- सामान्य ज्ञान---------------------------
प्रश्न: 1 भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: सन 1905 ई०

प्रश्न: 2 “पिग्मीज" जनजाति कहाँ पाई जाती है ?

उत्तर: कांगो बेसिन

प्रश्न 3: “झेलम” नदी का प्राचीन नाम क्या था ?

उत्तर: वितस्ता

प्रश्न 4: “मिड डे मील” योजना (राष्ट्रीय स्तर पर) कब से प्रारंभ की गयी थी?

उत्तर: 15 अगस्त, 1995

प्रश्न 5: टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक क्या है ?

उत्तर: मिक्की

Latest G K..Visit us- http://goo.gl/ByCpF7

1. वर्तमान रेल मंत्री कौन हैं? - मल्लिकार्जुन खड़गे
2. भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली?
- बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक
3. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस
नगर में आरम्भ की गई? - कोलकाता
4. रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं? -
जॉर्ज स्टीफेंसन
5. भारतीय रेल का “व्हील एंड एक्सल”
प्लांट कहाँ है? - बेंगलोर में
6. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ? -
1853
7. भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौन
सा रेलवे स्टेशन है? - कन्या कुमारी
8. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
- 1950
9. भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने
वाली रेल कौन सी है? - विवेक एक्सप्रेस
(डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी)
10. भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
11. भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है?
-शताब्दी एक्सप्रेस
12. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?
- 1905 में
13. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब
किया गया?
- 1950
14. ब्राड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई
कितनी होती है? - 1.676 मीटर
15. भारत की प्रथम
रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय
की गयी? - 34 किमी
16. भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन
कौन सी है? - डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे)
17. जीवन रेखा एक्सप्रेस (Life Line
Express) किस वर्ष आरम्भ हुई? - 1991 में
18. भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन
सी है? - पीर पंजाल (बेनिहल रेलवे टनल)
19. सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है? -
गोरखपुर में
20. भारत और बांग्लादेश के बीच चलने
वाली रेल कौन सी है? - मैत्री एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे को खास बनाती हैं ये 7 अनसुनी कहानियां

भारत में रेलों का इतिहास अप्रैल 1853 से शुरू होता है। देश में पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को बॉम्बे से ठाणे के बीच चली थी। इस ट्रेन में 14 बोगीयों को खींचने के लिए 3 इंजन लगाए गए थे।इस ट्रेन के लिए पटरी भी दो भारतीयों जगन्नाथ शंकरसेठ और जमशेदजी जीजीभाई ने बिछवाई थी। जगन्नाथ सेठ ने इस ट्रेन में सफर भी तय किया था।
आज भारतीय रेलवे में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारतीय रेलों में शुरू में टॉयलेट नहीं हुआ करते थे। वर्ष 1909 में पैसेंजर ट्रेन से सफर कर रहे एक यात्री ओखिल चंद्र सेन ने साहिबगंज रेल डिविजन ऑफिस को पत्र लिखकर अपनी असुविधा के बारे में बताया जिसके बाद ब्रिटिश शासन ने ट्रेनों में टॉयलेट की शुरूआत की। इसके बाद पूरे विश्व की ट्रेनों में टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई। - 
भारतीय रेलवे ट्रेक की कुल लंबाई लगभग 115,000 किलोमीटर है जिसके दम पर भारतीय रेलवे अमरीका, चीन और रूस के बाद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है। भारतीय रेलवे में लगभग 16 लाख लोग कार्य करते हैं। इस तरह यह दुनिया का 9वां सबसे बड़ा एंप्लायर है।
भारतीय ट्रेनों द्वारा एक दिन में तय किया गया कुल दूरी इतना लंबा है कि इसकी धरती से चांद के बीच की दूरी से तुलना की जाए तो भारतीय रेलवे द्वारा तय किए गए कुल सफर की लंबाई पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच की कुल लंबाई की कम से कम साढ़े तीन गुना अधिक है। यही नहीं भारतीय ट्रेनों में प्रतिदिन 2.5 करोड़ लोग यात्रा करते हैं। यह जनसंख्या ऑस्ट्रेलिया की कुल जनसंख्या के बराबर बैठती है। भारत में छोटे-बड़े कुल मिलाकर 7,500 रेल्वे स्टेशन हैं। - उत्तरप्रदेश के लखनऊ का चारबाग स्टेशन अन्य रेल स्टेशनों से अलग अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है।इसके अतिरिक्त नई दिल्ली के मेन स्टेशन का नाम दुनिया के सबसे बड़े रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम के लिए गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्डस में भी दर्ज किया गया है।विश्व का सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का रिकॉर्ड भी भारतीय रेलवे के ही नाम है। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर स्थिति स्टेशन प्लेटफॉर्म की लंबाई 1366.33 मीटर है। - 

सामान्य ज्ञान भारतीय रेलवे बोर्ड - Samanya Gyan (सामान्य ज्ञान), Hindi Current Affairs Indian Railway Exam GK. भारतीय रेलवे very important General Knowledge for Indian railway

Post a Comment

Powered by Blogger.