Halloween party ideas 2015

Computer Quiz in Hindi-21 | गूगल की कुछ मजेदार ट्रिक | कम्प्यूटर विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
गूगल की कुछ मजेदार ट्रिक

गूगल, जो कि इन्टरनेट में उपलब्ध जानकारी को खोज-खोज कर हमें आसानीके साथ दिखाता है, को एक प्रमुख सर्च इंजिनके रूप में जाना जाता है। किन्तु इन्टरनेट की सबसे बड़ी विज्ञापन कम्पनी गूगल महज एक सर्च इन्जिन ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ है
दोस्तो इस पोस्ट में में गूगल की कुछ ट्रिक और कुछ फनी ट्रिक लाया हूँ जो आपको पसंद आएँगी और कुछ ट्रिक आपको बहुत काम आएँगी मैंने सोचा की आजकी पोस्ट में गूगल की फनी ट्रिक ही पोस्ट की जाये

an acorn is a chav

1. Time --
time delhi

इस ट्रिक से आप किसी भी देश या किसी देश की किसी भी सिटी का टाइम देख सकते हैं किसी भी देश या सिटी का टाइम देखने के लिए आपको बस आपको गूगल सर्च बॉक्स में time लिख कर उसके आगे देश या सिटी का नाम लिखना होगा और गूगल आपको उसका टाइम आपको बता देगा

2 .Do a

इसमें दो फनी ट्रिक है
सबसे पहले आप गूगल सर्च बॉक्स में do a barrel roll लिखे लिखते ही आप ये ट्रिक देख सकते हैं

दूसरी ट्रिक के लिए आप do a google gravity लिखे और i am feeling lucky पर क्लिक करें क्लिक करते ही आप इस ट्रिक को देख सकते हैं

3 . Tilt
गूगल सर्च बॉक्स में आप tilt सर्च करें तो आप देखंगे की सर्च किये सभी वर्ड कुछ झुक गए हैं

4. define:

अगर आप किसी वर्ड की डेफिनिशन जाना चाहते हैं तो गूगल सर्च बॉक्स में define: लिख कर उस वर्ड को लिख दे और गूगल आपको उस वर्ड की डेफिनिशन बता देगा

5. Weather
weather delhi
अगर आपको किसी जगह का मौसम जानना है तो गूगल सर्च बॉक्स में weather लिख कर उसके आगे उस जगह का नाम लिख दे गूगल आपको उस जगह के मौसम की जानकारी दे देगा

अगर आप गूगल से कुछ नोट्स या कुछ फाइल ढूंढ़ रहे हो तो आप जो भी गूगल सर्च बॉक्स में लिखते हैं उसके आगे pdf या ppt लिख दे गूगल सीधे ही आपको वो काम की चीजे pdf या ppt के रूप में दे देगा

Post a Comment

Powered by Blogger.