भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी क्रमांक-02 [Indian Constitution & Polity General Knowledge Questions and Answers Quiz]
Indian Constitution Gk In Hindi Indian Polity Quiz . |
[A] मूल अधिकार
Que (02): हम न्यायिक पुनरावलोकन की व्यवस्था रखते है -
Que (03): भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक ‘‘अभिलेख न्यायालय‘‘ है, इसका आशय है -
[A] इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है।
Que (04): भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति को अधिकार है कि वह किसी बिल पर अपनी सहमति रोक दें -
Que (05): दल बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ वह कौन सी थी ?
[A] 17 जनवरी 1985
Que (06): संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है:-
Que (07): राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन, जिस तिथि को हुआ था, वह थी ?
Que (08): ‘‘लोक सेवा आयोग‘‘ की स्थापना जिस अधिनियम से हुई वह, एक्ट है ?
[A] इण्डियन आॅफ काउन्सिल एक्ट 1892
Que (09): वह राज्य जहाँ विधान परिषद् नहीं है ?
[A] उत्तर प्रदेश
Que (10): जम्मू एवं काश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य अवधि होती है ?
[A] 06 वर्ष
Que (11): भारत में समाचार पत्रांे की स्वतंत्रता -
[A] संविधान के अनुच्छेद 19(1)(अ) में उपबंधित
Que (12): किसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है ?
1- वित्त आयोग की
2- योजना आयोग का उपाध्यक्ष
3- संघ राजक्षेत्र में मुख्यमंत्री
Que (13): लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक को राज्यसभा को प्राप्त होने के बाद कितने दिनों के भीतर वापस लोकसभा को लौटाना पड़ता है ?
[A] 05 दिन
Que (14): केन्द्र राज्य संबंध में राज्यों की स्थिति नगरपालिका की तरह होती है:-
Que (15): डाक द्वारा मतदान को कहते है ?
Post a Comment